संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा/सोनभद्र। के ओबरा में एक बार फिर निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की बिजली परियोजना में कार्यरत संविदा मजदूरों का कार्य बहिष्कार देखने को मिला। जहां सैकड़ों की संख्या में ओबरा तहसील पहुंचकर मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में मज़दूर धरने पर बैठ कर जमकर नारेबाज़ी करने लगे। मजदूरों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि, पीछले दो महीने का हमलोगों का वेतन रुका हुआ है और सभी मजदूरों का टिकर जो ठेकेदार द्वारा रोका गया है तुरंत वापस दिया जाए। मजदूरों ने तहसील में मौजुद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को जल्द पुरा करने की मांग की। वही मजदूरों का कहना है कि, कम्पनी ने उनसे झूठे वादे कर के काम लिया। जब काम पुरा होने लगा तब कम्पनी द्वारा हम मज़दूरों का टिकर बंद कर दिया और कंपनी के अन्दर जाने पर रोक लगा दिया गया। मज़दूरों का आरोप है कि, हमारे दो महीने के वेतन को तत्काल दिया जाए और हम सब को फिर से काम पर रखा जाए। बताते चले कि, ओबरा में 1320 मेगावॉट की निर्माणाधीन बिजली परियोजना में आए दिन वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदुर प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे-जैसे काम पुरा हो रहा है ठेकेदार अपने पैसे लेकर मज़दूरों का पैसा दिए बगैर भाग रहे हैं। इस निर्माणाधिन बिजली परियोजना का कार्य कोरिया की दुसान कम्पनी कर रही है। दुसान के अंडर में सैकड़ों छोटी बडी कंपनिया काम कर रही है। वही इसी तरह की शिवम् कम्पनी भी कार्य कर रही है। जिसके अंडर में सैकड़ों मज़दूर काम करते है। कम्पनी का काम अब कम रह गया है। इस वजह से मज़दूरों के भुगतान में आनाकानी कर रही कंपनी।