संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/म्योरपुर! म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा स्थित पंचायत भवन परिसर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री और समाजवाद के महान पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया उनके जीवन पर विधान सभा दुद्धी के महामंत्री प्रेमचंद यादव और जोन प्रभारी जिला सचिव बुद्धि नारायण यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक न्याय और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए जीवनपर्यंत नेता जी के द्वारा किए गए प्रयास वंचित समाज के लोगों को ताकत और प्रेरणा देते रहेंगे उन्होंने कहा कि नेता जी जीवन पर्यंत आदिवासी ,पिछड़ी के राजनीतिक आर्थिक सामाजिक विकास के लिए काम करते रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रबुद्धजनों ने दो मिनट मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे सम्मानित नेतागण नेता के संघर्ष मयी जीवन पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। कहां की मुलायम सिंह यादव प्रासंगिक बने रहँगे वही नेता जी ने शोषित वंचित उत्पीड़ित और पिछड़े वर्ग के प्रति सदैव याद रखा जाएगा,इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता अनवर अली, विधान सभा महासचिव प्रेमचंद यादव , जोन प्रभारी बुद्धि नारायण यादव ,जिला पंचायत सदस्या सुषमा सिंह गोड, सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।