विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में सैदपुर की एक छात्रा ने बीटीसी में एडमिशन लेने के लिए पैसों की व्यवस्था न हो पाने के कारण, तंगहाल पिता की टेंशन दूर करने को गंगा पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। परिवार को काफी देर बाद घटना का पता तब चला, जब एक प्रत्यक्षदर्शी के बताने पर गंगा पुल पर छात्र की ओढ़नी और चप्पल मिली। इसके बाद पुलिस और नाविकों की मदद से नदी में छात्रा की खोज जारी है।सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी गौरी शंकर सैनी नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर आयल सीलिंग का काम करते हैं। उनकी तीन पुत्रियाें राधिका, कोमल, निशा और दो पुत्र राकेश तथा सूरज में सबसे बड़ी पुत्री राधिका (23) MA की पढ़ाई पूरी कर, बीटीसी में एडमिशन लेना चाहती थी। कुछ दिनों पूर्व 5 हजार खर्च कर उसने काउंसलिंग कराई थी। जिसमें उसे क्षेत्र के मूलचंद बीटीसी कॉलेज में सीट मिली थी। जिसमें एडमिशन लेने के लिए राधिका को 31 हजार की दरकार थी।राधिका के एडमिशन के लिए उसके पिता कुछ दिनों से रुपयों की व्यवस्था में लगे थे। जिसे लेकर राधिका भी टेंशन में थी। उसे लग रहा था कि ऐसा ना हो कि देरी के कारण उसको एलाट सीट भी खत्म हो जाए और उसके इंतजार में कहीं दूसरे बीटीसी कॉलेजों की सीट भी ना फुल हो जाए। इस टेंशन के साथ-साथ पैसों की व्यवस्था में लगे पिता की टेंशन भी उससे देखी नहीं जा रही थी। परिवार की तंगहाली ऐसी थी कि उसके बड़े पिता जो लोगों की दुकानों पर फूलमाला पहुंचाने का काम करते थे, उनकी बेटी का भी बीटीसी में एडमिशन होना मुश्किल होता जा रहा था।चचेरी बहन ने भर समझाया था राधिका की चचेरी बहन ने बताया कि वह राधिका को समझा रही थी । इस सैदपुर गंगा पुल पर अनेक पुरूष और महिला कुदकर अपनी जान गंवा चुके हैं।