संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 18.08.2023 को वादी मुकदमा त्रिलोकी सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र संग्राम सिंह नि0 ग्राम रौंप थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र द्वारा एक टाइपशुदा प्रा0पत्र मा0न्यायलय आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी में प्राप्त हुआ कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के गुमटी से रखे गुटखा, बिस्कूट, पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि व पांच-छः सौ रूपया व अन्य सामान चोरी कर लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 494/23 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे वांछित चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा सख्त निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दिनांक 08.10.2023 को राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चुर्क तिराहे के पास से अभियोग उपरोक्त में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण को चोरी के एक अदद गैस सिलेण्डर ,एक अदद गैस स्टोप मय रेगुलेटर का पाइप व नगद 700 रुपया की बरामदगी कर गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तगण से पुछताछ में अभि0 1. सचिन कुमार पुत्र राजाराम भारती नि0 बैरनपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष 2.अनिल कुमार पुत्र राजबहादुर नि0 रामपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया । उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 457,411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. चन्देश्वर पुत्र गंगा नि0 उरमौरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. प्रमोद उर्फ कल्लू पुत्र बेचना नि0 लोढ़ी थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 लोढ़ी थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्तगण के कब्जे से 02 बोरी में चोरी गया सामान, एक अदद गैस सिलेण्डर ,एक अदद गैस स्टोप मय रेगुलेटर का पाइप व नगद 700 रुपया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी अस्पताल थाना रा0गंज सोनभद्र ।
2. हे0का0 शिवचन्द्र पटेल थाना रा0गंज सोनभद्र ।
3. का0 नीरज यादव चौकी अस्पताल थाना रा0गंज सोनभद्र ।