विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में यूपी के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल बीती शाम शहर के प्रकाशनगर स्थित सैनिक चौराहे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के वीर सपूतों को नमन भी किया। इसके बाद राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने ने बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया।जातिगत जनगणना को लेकर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के द्वारा भी जातिगत जनगणना कराई जाने की बात कही जा रही है, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब भी हम देश का इतिहास पढ़ते हैं कि मेरा देश क्यों गुलाम हुआ, तो यह तथ्य निकलकर सामने आता है कि हमारा देश जातियों में बंटा था।समुदाय में बंटा था। आक्रमणकारियों ने हमला किया तो यहां के लोग हाथ बांधकर बैठे थे कि यह लोग हमारी जाति के नहीं हैं। भारत में सभी जातियों में ताकत है और यदि कोई जाति-पात में न रहे तो हमें कोई पछाड़ नहीं पाएगा और न हरा पाएगा और न ही गुलाम बना पाएगा। इन्हीं लोग के सोच से जातिवाद और समुदायवाद की सोच ने हमें बांट दिया। फिर वहीं खेला कर रहे हैं विपक्ष के लोग। कहा कि हम भारत के लोग हैं, भाई-भाई की तरह रहते हैं। यदि हमें बांटना ही है तो हमें अमीर और गरीब में बांट लेना चाहिए। जातिवाद की क्या जरूरत है।गाजीपुर दौरे के दौरान राज्यमंत्री ने 02 करोड़ 85 लाख की लागत से पानी की टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ एवं 02 करोड़ 04 लाख की लागत से 10 कार्याें का लोकार्पण किया।