संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र):भारतीय असंगठित ठेका मजदूर संघ जनपद सिंगरौली के तत्वावधान में शुक्रवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एनटीपीसी रिहंद के रेल ट्रैक के पास एमपी के ओरगाई में रेल रोको आंदोलन का आवाह्न किय गया था लेकिन मध्यप्रदेश प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रेल रोको आंदोलन समाप्त हो गया। संघ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से 21 सूत्रीय मांगों को रखा वही कार्यकारी अध्यक्ष मोहन बैश्य, महामंत्री उमेश कुशवाहा,कोषाध्यक्षक अम्बिका वैश्य ने भी अपने अपने विचार रखे।सभा के दौरान लोगो द्वारा रेल ट्रैक पर जाकर रेल रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मौजूद जिला प्रशासन,सीआईएसएफ के जवानों ने उसे असफल कर दिया।मौके पर पहुंची सिंगरौली की तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर आंदोलन समाप्त करा दिया।तहसीलदार ने कहा कि एसडीएम के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता कराकर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा वही आंदोलनकारियों ने तहसीलदार प्रीति सिकरवार को अपना मांग पत्र सौप कर आंदोलन समाप्त कर दिया।इस मौके पर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में सीआईएसएफ बल,सिंगरौली पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।