विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की संरक्षिका व प्राचार्या प्रोफेसर सविता भारद्वाज द्वारा रिबन काटकर किया गया।इसके बाद प्राचार्य द्वारा “ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला में छात्राओं ने घरेलू व हर्बल सामग्री का प्रयोग करके विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे काजल, शीट मास्क, लिप बाम, मॉश्चराइजर, टोनर आदि बनाए। प्रो. भारद्वाज ने छात्राओं की इस पहल को खूब सराहा। छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्या ने छात्राओं द्वारा बनाए गए चूड़ी, लिप बाम, काजल, शीट मास्क खरीदा। महाविद्यालय के अन्य महिला शिक्षकों ने भी होम मेड प्रोडक्ट्स खरीद कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। साक्षी जायसवाल, पूजा गुप्ता, तनु गुप्ता, मांडवी व तुलसी द्वारा बनाए गए उत्पादों से उन्होंने पहले दिन 1500 रुपये से अधिक अर्जित किए। छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए महाविद्यालय का एक लोगों डॉ. शंभू शरण प्रसाद द्वारा डिज़ाइन किया गया। जिसका अनावरण महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा किया गया। आयुश्री सिंह ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।उन्होंने महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, ऑफिस स्टाफ व कर्मचारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट की। प्राचार्य ने कार्यक्रम में आयोजित “सेल्फ मेकअप कंपटीशन” में जीती 20 छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दी। इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा सबको आशीर्वाद दिया।