संवाददाता – रविन्द्र कुमार सिंह।
राजगढ़/मीरजापुर। राजगढ़ विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों से आजादी के अमृत काल के तहत, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत वीर पुरुषों की धरती से मिट्टी से भरे कलश यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ। प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता परिसर से इकट्ठा हुए कलश यात्रा का नेतृत्व मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह एवं खंड विकास अधिकारी रामाकांत के नेतृत्व में कलश को लेकर बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर देशभक्ति का जज्बा लिए हुए विकासखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहां पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आगवानी के लिए दोनों तरफ खड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात कलश यात्रा का काफिला परिसर में स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचा। जहां पर ग्राम पंचायतों से आए हुए आकर्षक मिट्टी के कलश यात्रा को इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम में कृषक महाविद्यालय से आई हुई छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गान के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि यह देश वीरों की धरती का देश है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया एवं देश की महान विभूतियों ने खंड-खंड में बंटे भारत को अखंड भारत का निर्माण किया। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए समस्त ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया। और बताया कि यहां इकट्ठा हुए गांव की वीरों की धरती की मिट्टी को समाहित कर एक कलश के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा ।जहां पर उद्यान निर्माण में समाहित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विकासखंड परिसर में आम का पौधारोपण किया। सुरक्षा व्यवस्था राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने संभाले रखा था।