संवाददाता / विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन ओबरा के अस्थाई नगर कामरेड रामलाल नगर में विशाल जुलूस और जनसभा के साथ कामरेड हरीश तिवारी सभागार क्लब नं० 1 में 1से 3 अक्टूबर तक ओबरा में संपन्न हुआ। प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर और सुभाष तिराहा स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर विशाल जुलूस निकाल कर गगनभेदी नारों के साथ कान्वेंट स्कूल और वीआईपी रोड होते हुए क्लब नं० 1 के प्रांगण में पहुंचा जो जनसभा के रुप में परिवर्तित हो गया। जहां सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड डॉ. गिरीश शर्मा ने खेत मजदूरों, बनवासियो के साथ सभी वंचित बिरादरी का आवाहन किया कि एकता कायम कर के जालिम सरकार के खिलाफ निरंतर संघर्ष द्वारा ही अपनी स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता हैं लोगों की बेहतरीन के लिए सरकारों से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह कितना दुखदाई है कि देश का प्रधान मंत्री देश के चन्द उद्योग पति खासकर अडानी अंबानी की दलाली करने में ही अपने कर्तव्य की स्थिति समझ रहे हैं , मोदी ने आम आदमी की लूट निर्वाध जारी रखने के लिए सारे दरवाजे खोल दिए है देश का खेत मजदूर हो या किसान हो या मजदूर हो या नौजवान हो या वनवासी,आदिवासी हो सभी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है शिक्षा के हो रहे निजीकरण से आम आदमी को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है देश में मोदी सरकार नफरत को बढ़ावा देकर देश की ठग रही है और देश की गंगा जमुनी संस्कृति को नष्ट कर रही है, मणिपुर चार महीने से ज्यादा समय से जातीय हिंसा में जल रहा है शर्म कि बात है कि प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं लगता है कि उनके लिए माणिपुर देश में नहीं है। राष्ट्रीय महिला फेडरेशन कि नेता कामरेड निशा सिद्धू ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं पर बढ़ती बलात्कार सामूहिक बलात्कार दहेज उत्पीड़न तथा आम घटनाओं पर हो रही बेतहाशा वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इन पर अंकुश लगाने की कोई प्रयास नही कर रहीं है।कामरेड निशा ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि आप ऐसी घटनाओं की अनदेखी छोड़ कर मुखर बनें l जनसभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (उत्तर प्रदेश) के राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप व कामरेड इम्तियाज अहमद (पूर्व विधायक) आदि ने संबोधित किया। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के इस तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन के दुसरे दिन यूनियन के महामंत्री का फूलचंद यादव द्वारा संगठनिक एवं राजनीतिक दस्तावेज विगत 3 वर्षों की पेश की गया l कामरेड फूलचंद यादव द्वारा दस्तावेज पेश करने के पहले गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्जित करते हुए उनके कृतित्व एवं ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया l कामरेड यादव द्वारा पेश की विगत 3 वर्षों को संगठन को अधिक गतिशील बनाने जाने एवं हिंदुस्तान में वर्तमान समय से प्रदेश से देश की सत्ता में बैठे निर्लज्ज एवं सांप्रदायिक सरकारों ने खेत में काम करने वाले खेती घर मजदूरों की बच्चों के भरण पोषण शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति कोई कार्य योजना नहीं बनाई जिसके कारण खेतिहर मजदूर शहरो की और पलायन करने एवं बिकने पर मजबूर हैं यही नहीं आदिवासी बनवासी सहित दलितों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को पीछे धकेलने का काम किया है ऐसी स्थिति में खेत मजदूर को संगठित होकर अपनी जीवकोपार्जन हेतु लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरना होगा l उक्त सम्मेलन में बिरादराना पार्टी एवं उनके जन संगठनों के साथियों ने सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को शुभकामना संदेश देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का आवासन कियाl अंत में महामंत्री द्वारा पेश किए गए संगठित एवं राजनीतिक रिपोर्ट में संपूर्ण प्रदेश के जिलों से आए प्रतिनिधि साथियों ने हिस्सा लिया पुनः महामंत्री द्वारा प्रति उत्तर देते हुए कई प्रस्ताव पेश किए गए जिसे संपूर्ण सदन में सर्व सम्मति से फैसला कर प्रस्तावों को पास किया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि ने भाग लिया जहां मौके पर बिजली कर्मचारी संघ (एटक) के नेता, भाकपा के जिला कमेटी के नेता और अन्य जनवादी संगठनों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे
सम्मेलन के कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वागत समिति के अध्यक्ष कामरेड लल्लन राय ने किया।