संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों की भारत निर्वाचन आयोग के अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर,2023 से अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 तक स्थानान्तरित किये जाने पर रोक लगायी गयी है, जिसके सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये हैं।