संवाददाता – रबिन्द्र सिंह।
राजगढ़/मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव में स्वच्छता ही सेवा के तहत पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सुबह लगभग 10 बजे अपने पैतृक गांव के गली पुरा में झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए दिया स्वच्छता का संदेश। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि सभी को अपने गांव में अगल-बगल जहां भी कचरा दिखे वहां पर साफ-सफाई करें साफ सफाई करने से बीमारियां नहीं आती है उन्होंने कहा कि सभी को साफ सफाई करनी चाहिए। ग्राम पंचायत में कचरा उठा कर फेंकने के लिए कचरा युक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जहां भी कचरा दिखेगा कचरा युक्त वहां से उठाकर वहां से कचरे को कंपोज खाद में बदलकर किसानों को वितरित किया जाएगा। जिससे किसान अपने खेतों में डालकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामाकांत, सहायक विकास अधिकारी पुरेन्द्र कुमार, सचिव सौरभ पाण्डेय, प्रधान इंश पटेल , सूर्य बली सिंह ,राम बली पटेल,राकेश सिंह पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।