संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गजेटियर की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने -अपने विभाग से सम्बन्धित सहीं सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिला गजेटियर विभाग द्वारा तैयार किये गये 19 अध्यायों की प्रश्नावली को 11 अध्यायों में वर्गीकृत किया गया है जैसे-सामान्य परिचय, इतिहास, कला एवं संस्कृति, लोक एवं समाज, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्था एवं अन्य विभाग, कृषि, बागवानी सिंचाई एवं संलग्न गतिविधियाॅ, आर्थिक परिदृृश्य ( उद्योग, बैंकिंग व्यापार एवं वाणिज्य तथा विविध व्यवसाय), राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, परिवहन तथा संचार के अलावा विविध बिन्दुओं को शामिल किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने गजेटियर के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से सूचना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और आने वाली समस्याओं से अवगत हुए, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर शंका समाधान किया जायेगा। गजेटियर से जुड़े सूचनाओं को एकत्र करने के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले का गठन/नामकरण, जिले की भौगोलिक स्थिति, सीमा एवं विस्तार, जिले की जनसंख्या, जिले की क्षेत्रीय भाषा,बोली,जिले की प्रशासनिक इकाई, जल संसाधन, वन्य क्षेत्र जीव-जन्तु एवं जल-विविधता, जिले की प्रमुख उत्पाद,जलवायु परिवर्तन, तापमान, आद्र्वता, मौसमी दशायें, वर्षा एवं आपदा बाढ़/आॅधी-तूफान आदि के साथ ही जनपद के प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों, समाज सेवियों का विवरण की सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर समस्त सूचनाएं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सोनभद्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने समस्त विभागो को गजेटियर जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि इसकी सूचना देते समय इस बात को ध्यान में रखा जाये कि सूचना सहीं व पारदर्शिता हो और कोई भी तथ्य अधूरा न हो जिससे गजेटियर से सम्बन्धित कार्यों को पूरा किया जा सके। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी आर0एस0 मौर्या, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।