ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
एन0एच0-35 से पटेंगरा नाला, मोती झील से पुरानी वी0आई0पी0 तक एवं नेशनल हाइवे से अष्टभुजा मन्दिर जाने वाले सड़को केे चैड़ीकरण का मांगा प्रस्ताव
अभियान चलाकर कालीखोह व अष्टभुजा मन्दिर पर बेहतर सफाई कराने का भी दिया निर्देश
मीरजापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ त्रिकोण परिक्रमा पथ का विकास एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत तीनो मन्दिरों व मन्दिर जाने वाले मार्गो का भ्रमण कर निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने कहा कि त्रिकोण परिक्रमा पथ का विकास एवं मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर मां अष्टभुजा मन्दिर तथा मां कालीखोह मन्दिर का उनकी महिमा के अनुरूप सौन्दर्यीकरण कराया जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्ययोजना प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कालीखोह मन्दिर पहुचकर मन्दिर तक पहुच मार्ग एवं मन्दिर गर्भ गृह व मन्दिर के आस पास भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा एन0एच0-35 से मां कालीखोह मन्दिर तक तथा एन0एच0-35 से अष्टभुजा मन्दिर तक सड़को के चैड़ीकरण का प्रस्ताव एवं अनुमानित लागत आगणन तैयारकर प्रस्तुत करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया एन0एच0-35 से अष्टभुजा मन्दिर अकोढ़ी की तरफ से अष्टभुजा मार्ग मन्दिर की सीढ़ियो तक की चैड़ाई कम है तथा मार्ग के दोनो तरफ अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा प्लास्टिक की पन्नी लगाकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया है जिससे मार्ग पर सपोकेशन होने के साथ ही आावगमन भी बाधित होती हैं अवैध अतिक्रमण को तत्काल अभियान चलाकर हटाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया उन्होने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि इन सड़को को चौड़ीकरण कराने के दृष्टिगत नजरी नक्शा के साथ अपने संयुक्त आख्या प्रस्तुत करें अष्टभुजा मन्दिर एवं कालीखोह मन्दिर के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव भी स्थलीय निरीक्षण तैयार करने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान विधायक नगर के साथ अष्टभुजा मार्ग एवं मन्दिर सीढ़ियों से लेकर मन्दिर परिसर गर्भ गृह का स्थलीय निरीक्षण किया गया मार्ग चैड़ीकरण के दौरान अष्टभुजा मन्दिर की सीढ़ियों पर वृद्ध एवं असशक्त लोगो को मन्दिर जाने हेतु रैम्प बनाये जाने का भी प्रस्ताव में शामिल करने का निर्देश दिया गया इसी प्रकार अष्टभुजा मन्दिर सीढ़ियों के पूर्व की तरफ यज्ञशाला का निर्माण किया गया है इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जांचोपरान्त किस प्रकार की भूमि पर बनाया गया है विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण भी चर्चा की गयी तथा हेलीपैड कार मोटर साइकिल के अलावा बड़े वाहनो के पार्किंग बनाने हेतु भूमि का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहायक पर्यटन अधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भवन खण्ड परियोजना प्रबन्धक कंट्रक्शन डिजाइन सर्विसेज सोनभद्र सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।