मधुबन में छाया रहा वनाधिकार में पट्टा ना मिलने का मुद्दा
लिलासी/सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधुबन में रविवार को
दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने पूर्वांचल निधि से निर्मित सी सी रोड का उद्घाटन किया और समस्या सुन समस्याओ का समाधान का आश्वासन दिया अपने संबोधन में कहा कि सभी ग्रामीण मेरे लिए पूजनीय है,
हमे आप सभी विधायक पद पर इसलिए चुना है कि मैं भलिभाँति जनता का सहयोग कर सकूं,और जनता की सेवा अनवरत करता रहूंगा,ग्रामीणों ने बताया कि वनाधिकार के तहत फार्म भरने के बाद भी पट्टे का वितरण नही किया गया है।जिसके हम हकदार भी है,बिजली की बहुत बड़ी समस्या है,ट्रांसफार्मर के लिए हम लोंगो ने विद्युत बिभाग की हेल्पलाइन नम्बर कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया,तथा पानी की भी बहुत बड़ी समस्या है,
ग्रामीण की समस्याओं को सुन विधायक ने अविलंब समस्या का समाधान कराने की बात कही।सीसी रोड का निर्माण नौडीहा दुद्धी मार्ग से रामप्यारे के घर तक बनेगी जिसकी लागत लगभग ₹ 1950000 की है आने जाने वाले ग्रामीणों के लिए रोड सुलभ और सुगम होगी,मौके पर ग्राम प्रधान बर्फी लाल,नौडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार,पूर्व बीडीसी नन्दू गौतम,रामनारायण,अशर्फी सिंह,सहित की दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।