ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
जनपद के विकास भवन में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया सजीव प्रसारण
आकाशीय बिजली से मानव क्षति होने पर परिजनो को दिया गया सहायता राशि का चेक
मीरजापुर – केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने एवं जनता के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को जागरूकता बढ़ाने दृष्टिगत ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा वर्चअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सम्पूर्ण कार्यक्रम का पथरहिया स्थित विकास भवन में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मा0 सदस्य विधान परिषद श्री श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केशरी के अलावा जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनयर राम लोैटन बिन्द, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 सदस्य विधान परिषद श्री श्याम नरायन सिंह ने कहा कि किसी भी योजना का प्रचार प्रसार सबसे महत्वपूर्ण होता हैं। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि जब भी वे गाॅव में जाये तो एक चैपाल के माध्यम से योजनाओं के बारे में जन समुदाय को जानकारी दी जाय तथा योजनाओं को प्राप्त करने के नियमों को गाॅव के सरकारी भवनो के दीवारो पर लेखन भी कराया जाय। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत मा0 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मा0 मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान को लोगो को जानकारी देते हुये उन्हे लाभान्वित किया जाय तथा स्वास्थ्य योजनाओं से पात्रजनों को अधिक से अधिक आच्छादित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले आयुष्मान भवः अभियान के तहत समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 एवं हेल्थ एवं वेलनेस संेटरो पर सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसके तहत स्वास्थ्य मेला लगाकर आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से भी प्रत्येक परिवार के सदस्यो को आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हे आच्छादित किया जायेगा। अभियान के तहत उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया जायेगा जो निर्धारित मानक के अन्तर्गत अभियान के प्रत्येक बिन्दुओं को शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे। इसके अलावा आयुष्मान आपके द्वारा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में आकाशीय बिजली से मानव क्षति होने पर चुनार तहसील के तेतरा देवी पत्नी स्व0 साबू लाल निवासी ग्राम धोबही तहसील चुनार, श्रीमती कल्लू देवी पत्नी स्व0 सुशील कुमार निवासी धोबही तहसील चुनार तथा तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम रामापुर निवासी श्रीमती बिजली पत्नी दुक्खू प्रसाद को क्रमशः चार-चार लाख की सहायता राशि चेक प्रदान किया गया। इसी क्रम में विगत दिनो दिनांक 31 मई 2023 को घर वापस जाते समय दुघर्टना में मृत होमगार्ड स्व0 अक्षयबर नाथ यादव की पत्नी श्रीमती मीरा यादव को 30 लाख रूपये का सहायता राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0वी0 मरीजो को गोद लेने वाले निक्षय मित्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहें।