ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
तहसीलवार ई-पड़ताल/एग्री स्टेक सर्वे प्रगति रिपोर्ट एवं कार्य योजना के सम्बन्ध में ली गयी जानकारी
मीरजापुर – मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा विगत 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारम्भ की घोषणा के उपरान्त आगामी 17 सितम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उक्त योजना का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसके शुभारम्भ की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजना का संचालन एवं आवेदको के चयन के सम्बन्ध में गाॅव स्तर पर सर्वे करते हुये लाभार्थियो का चयन कर लिया जाय। बताया गया कि योजनान्तर्गत आच्छादित ट्रेड में दर्जी, नाई, मोची चर्मकार, बढ़ई, लोहार, नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूल किट बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, कुम्हार, सोनार, मूर्तिकार (पत्थर), राजमिस्त्री, डलिया, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, मालाकार धोबी एवं मछली का जाल बनाने वालो का सर्वे गाॅव स्तर पर करा लिया जाय। पात्रता के बारे में भी लोगो को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आवेदको का चयन प्रशिक्षण आदि के बारे में चर्चा करते हुये कहा गया कि चयनित लाभार्थियो का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार, खाद्यी ग्रामोद्योग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि केन्द्रो पर कराया जाय। बैठक में योजना के समस्त बिन्दुओ की तैयारियों पर बल देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां 17 सित्मबर 2023 के पूर्व कर ली जाय।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की बैठक में ई-पड़ताल/एग्री स्टैक सर्वे के प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ई-पड़ताल कार्य 25 सितम्बर 2023 तक पूर्ण कराया जाय। जिसकी कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया गया कि तहसील द्वारा समस्त राजस्व ग्राम जहां सर्वे होना है उसकी सूची के अनुसार सर्वप्रथम लेखपाल को एक-एक ग्राम कार्य हेतु टास्क एलोकेट किया जाय। इसके बारे में कृषि िवभाग के समस्त कार्मिको को भी एक-एक गाॅव का टास्ट एलोकेट किया जाय। अवशेष गाॅव जहां के लिये लेखपाल एवं कृषि विभाग के कर्मी उपलब्ध नही है वहां पर पंचायत सहायक को इस कार्य हेतु लगाया जाय। पंचायत सहायक का टास्ट एलोकेट हेतु सहायक विकास अधिकारी पं0 से ग्राम पंचायतवार पंचायत सहायकों की सूची तैयार की जाय। तहसील द्वारा सम्बन्धित टास्ट एलोकेट गाॅव की सूची सम्बन्धित कार्मिको को उपलब्ध करा दी जाय तथा सहायक विकास अधिकारी पं0 सम्बन्धित तहसील समन्य स्थापित पंचायत सहायक अपने मोबाइल के साथ एग्री स्टेक एप के द्वारा अपलोड हेतु तहसील पर उपस्थित होगे तथा तहसील द्वारा मौके पर ही एप डाउनलोड कर डाटा अपलोड कराया जायेगा। जिन कर्मचारी द्वारा आई0डी0 पासवर्ड मिलने बाद लागिन नही किया गया है उन्हे लागिन करने का निर्देश दिया गया। सहायक विकास अधिकारी पं0 एवं नायाब तहसीलदार सभी कार्मिको की उपस्थिति गाॅव में सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायको को यदि इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसकी जानकारी के लिये सभी कार्मिको का ग्रुप बनाया जाय ताकि उसके माध्यम से वे प्रश्नगत समस्या का समाधान कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी पंचायत भवनों में कार्मिको के बैठने एवं कम्प्यूटर,नेट आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित सभी तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।