संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़/मिर्जापुर। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत सोमवार दोपहर भवानीपुर गांव में शराब का सेवन कर लाइनमैन ग्रामीणों से उलझ गया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, बीते 28 अगस्त को गांव का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। 28 अगस्त को ही ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर के लिए कंप्लेंन कर दिया गया था। 4 सितंबर को उसी कंप्लेंट नंबर का ट्रांसफार्मर आने के बाद लाइनमैन अशोक सिंह के द्वारा ट्रांसफार्मर को कहीं और भेजा जा रहा था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो लाइनमैन ग्रामीणों को गालियां देने लगा, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन बहुत ज्यादा शराब का सेवन किया हुआ था। जो ग्रामीणों को गलियां एवं मारपीट पर आमादा हो गया था। ग्रामीणों ने ऐसे लाइनमैन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग किये है। इस संबंध में राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि लाइनमैन के खिलाफ ग्रामीणों को एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। हालांकि मैं अपने स्तर से लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।