सोनभद्र। शिकायतकर्ता दिलीप कुमार त्रिपाठी पुत्र अरुण कुमार गुप्ता, निवासी नरोखर, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र के खाते में कुल- 54,999 रु0, तथा अनिरुद्ध कुमार गुप्ता पुत्र नोखेलाल, निवासी- घोरावल, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र के खाते में कुल 56,999 रु0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम, साइबर सेल प्रभारी राजेश चौबे, का0 अभिषेक तिवारी, का0 शैलेन्द्र कुमार तथा का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदकों के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट एवं अमेजन कम्पनी तथा वनप्लस कम्पनी से सम्पर्क कर 1,11,998 रु0 वादी के खाते में वापस कराया गया ।
शिकायतकर्ता के रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
सावधानी ही बचाव हैं। साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नम्बर- 1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।