मीरजापुर – नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर सोमवार की सुबह ईओ नायब तहसीलदार कर निर्धारण अधिकारी एवं कटरा पुलिस की उपस्थिति में तीन मदो की खुली बोली के लिए सार्वजनिक नीलामी की गई है जिसमे टांडा जलाशय में मत्स्य पालन और निकासी के ठेका के लिए पहले बोली लगाई गई इस बोली में कुल ग्यारह लोगो ने प्रतिभाग किया पांच लाख की सरकारी बोली से नीलामी की शुरुवात की गई जिसे आठ लाख पचास हजार के अंतिम बोली में सूरज कुमार ने अपने नाम किया बाकी दो मदो वाहन स्टैण्ड और होर्डिंग-बैनर नीलामी में कोरम न पूरा होने के कारण इसे फिर से कराने को लेकर बात कही गई वाहन स्टेंड के ठेके के लिए किसी ने प्रतिभाग नही किया जबकि होर्डिंग बैनर के लिए एक व्यक्ति ने प्रतिभाग किया।कर निर्धारण अरविंद यादव ने कहा की इन दोनो मदो के लिए प्रतिभागी नही आए थे इन दोनो मदो के लिए फिर से निविदा निकाली जाएगी ईओ अंगद गुप्ता ने कहा की पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से नीलामी की बोली संपन्न हुई है।बाकी दो मदो के नीलामी जल्द ही कराई जाएगी दोनो नीलामी बोली के लिए अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है इस मौके पर नायब तहसीलदार सौरव मिश्रा कर अधीक्षक सतेंदू सिंह निखिलेश गुप्ता राकेश गुप्ता अनिल जायसवाल राजित यादव संजय पटेल एवं कटरा थाने के यस.एच.ओ अपनी टीम सहित मौजूद रहे।
जब प्रकट हुए रामलला…. 22 दिसंबर 1949 की रात से कैसा रहा 75 साल का सफर?
अयोध्या: आज का दिन अयोध्या समेत पूरे देश के राम भक्तों के लिए बेहद खास है. आज से ठीक 75...