विंध्य ज्योति गाजीपुर।
गाजीपुर को जिस धरती की माटी जो जातिपात एवं संप्रदाय से ऊपर राष्ट्र धर्म, सर्वोपरि है। ऐसी शहीदी धरती का सांसद बनकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूं। यह बातें बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ग़ाज़ीपुर के शेरपुर गांव में राष्ट्रीय कुश्ती के मेडलिस्ट एवं बीएचयू के खेल निदेशक रहे स्वर्गीय मृत्युंजय राय की स्मृति में शेरपुर में सांसद निधि से नव निर्मित व्यायामशाला एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए कही। इस दौरानमोहम्मदाबाद की पूर्व विधायक अलका राय समेत कई भाजपा नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।बलिया सांसद ने कहा कि इस माटी के अमर शहीदों का कोई मामूली व्यक्तित्व नही बल्कि उस जमाने के इस गांव के सबसे क्रीम लोगों में उनकी गिनती हुआ करती थी। डॉक्टर शिव पूजन राय सहित सभी अमर सेनानी अति प्रतिभाशाली थे। लेकिन जब राष्ट्र पर बलिदान होने की बात आई तो अगली पंक्ति में खड़े होकर सीने में गोली खाकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने में अपने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस बात को मैंने देश की संसद में भी कहा था। उन्होंने कहा कि इस शहीदी धरती के सपूत डॉक्टर मृत्युंजय राय भी थे जिन्होंने अपनी कुश्ती कला से देश का नाम रोशन किया। आज उनकी प्रतिमा और उनके नाम पर व्यायामशाला का लोकार्पण कर में उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।व्यायामशाला का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त।कटान रोधी कार्य के लिए धनराशि मिली उन्होंने कहा कि शेरपुर में गंगा नदी के कटान रोधी कार्य के लिए सरकार से 3 करोड़ 30 लाख रुपए, शहीद पार्क के पुनरोद्धार के लिए 95 लाख, शेरपुर गांव में दिया।