ब्यूरो चीफ मिर्जापुर रवि मिश्रा।
ग्राम ककरही में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा की गयी थी मांग
पट्टा धारक लाभार्थियो के द्वारा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलकर व्यक्त किया गया आभार
मीरजापुर – जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में 33 भूमिहीन ग्रामीणो को उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा के द्वारा आवासीय भूमि पट्टा प्रदान करते हुये उन्हे प्रमाण दिया गया। ग्रामीणो द्वारा आवासीय पट्टा प्राप्त करने के बाद आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रसन्नता जाहिर करते हुये जिलाधिकारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा विगत 13 जुलाई 2023 को जमालपुर विकास खण्ड के ग्राम ककरही में लगाये गये चौपाल के दौरान गांव के गरीब व भूमिहीन लोगो के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आवासीय भूमि पट्टा की मांग की गयी थी जिस पर जिलाधिकारी के जानकारी करने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया था कि गांव में भूमि आवंटन हेतु जमीन उपलब्ध हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी चुनार को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये पट्टा आवंटन करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी चुनार के द्वारा 33 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि पट्टा करते हुये लाभार्थियो को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिन 33 ग्रामीणों को आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया है उनमें ग्राम ककरही के श्रीमती गीता पत्नी बल्लर, बलवन्ती पत्नी शिवधनी, गीता पत्नी छोटू, धनराजी पत्नी कल्लू, बुधा पत्नी बेचई, मन्नी पत्नी लालवरती, इंदू पत्नी राकेश, तेतरा पत्नी विश्वनाथ, राधिका पत्नी शारदा, आशा देवी पत्नी सीताराम, सुशीला देवी पत्नी गौतम, कस्तूरा पत्नी गब्बर, तेतरा पत्नी फागू, गुलाबी पत्नी रामजी, सुनीता पत्नी श्याम जी, हीरावती पत्नी नन्दू, गीता पत्नी जितेन्द्र, सुमन पत्नी गणेश, रेखा पत्नी शिवकुमार, सोनी पत्नी भगेलू, प्रीति पत्नी रामजीत, मुन्नी पत्नी भानू, सुमन पत्नी अमरजीत, सलीमुन बेगम पत्नी अब्दुल रहीम, शीला पत्नी राजू, दौलती पत्नी उमाशंकर, पूनम पत्नी सागर एवं ग्राम-टेलवासपुर के श्रीमती गुड्डी पत्नी मुरारी, फुलझारी पत्नी राजाराम, शकुन्ताला पत्नी सीता, सुशीला पत्नी रामरती, शीला पत्नी राम आसरे, महराजी पत्नी छोटू इन लोगो को आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया।