संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न शॉपिंग ऐप जैसे-अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो इत्यादि नामी कम्पनियों का ऑफर कार्ड बन्द लिफाफा भेजकर या फोन कॉल करके ठगी किया जा रहा है । आप सभी को अवगत कराना है कि साइबर ठगों द्वारा उपरोक्त विभिन्न कम्पनियों का नाम प्रयोग करके किसी अंजान व्यक्ति के पते पर एक बन्द लिफाफा के माध्यम से विभिन्न शॉपिंग ऐप जैसे-अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो इत्यादि शॉपिंग ऐप का एक स्क्रैच कार्ड एवं सम्बन्धित विवरण व कुछ जानकारियां भेज रहें हैं। स्क्रैच कार्ड पर स्क्रैच करने पर उसमें भारी भरकम पैसे का लालच देकर एक छ: अंको का कोड भी साझा किया जा रहा है जिसे कॉल करके कोड को बताने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे आपके बैंक खाता अन्य डिटेल लेकर साइबर ठगों द्वारा फ्राड किया जा रहा है । ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहे, सावधान रहें, सावधानी ही बचाव हैं । नोट- किसी भी व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना होने पर अपने नजदिकी पुलिस साहयता केन्द्र/पुलिस चौकी/ पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क करें ।