संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेनुकूट उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-179/2022 धारा 407 भादवि में वांछित अभियुक्तगण (1) अब्दुल बारी उर्फ राजू पुत्र फिरोज खान, निवासी ग्राम पखनपुरा, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर हालपता जगदीश गुप्ता का मकान ग्राम प्रतापी, थाना बाराचट्टी, जिला गया बिहार (2) रामसागर उर्फ सोनू पुत्र नरसिंह साव, निवासी बमनडीह, थाना मयूरहंड, जिला चतरा झारखण्ड को दिनांक-19.08.2023 को समय लगभग 20.00 बजे शर्मा पेट्रोल पम्प के पास मुर्धवा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक JH02Q3114 व 03 अदद फर्जी नम्बर प्लेट को अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री लीलाधर शर्मा द्वारा दिनांक -16. 12.2022 को अभियुक्तगण द्वारा हिण्डालको रेनुकूट से हावड़ा के लिए एल्यूमीनियम लोड करके ट्रक निकला था किन्तु हावड़ा न पहुंचकर रास्ते में ही अभियुक्तगणो द्वारा गायब कर देने के सम्बन्ध में सूचना दिया था । जिस पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-179/2022 धारा 407 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना से अभियोग उपरोक्त में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए 07 अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आया है । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है । अभियुक्त अब्दुल बारी उर्फ राजू उपरोक्त लगभग 09 माह से फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा 12,500/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।