संवाददाता – विजय अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे आज दिनांक 20.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना को देखते हुए 08 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.रामविलास पुत्र बटुरी, निवासी ग्राम कुरथा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 58 वर्ष ।
- रमाशंकर पुत्र स्व0 बटूरी, निवासी ग्राम कुरथा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष ।
- बलिराम पुत्र स्व0 श्री रामविलास, निवासी कुरथा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष ।
- अजय पुत्र स्व0 शिवनायक, निवासी कुरथा पोस्ट नई बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।
5.विनोद कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 रामदुलारे उपाध्याय, निवासी ग्राम मेहुड़ी कला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष । - गोपाल पुत्र लालता, निवासी अमौली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष ।
7.नगीना पुत्र रामदेव उर्फ दल्लू, निवासी रैबरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष । - गणेश शुक्ला पुत्र सुरेश चन्द्र शुक्ला, निवासी वार्ड नं0 19 गली नं0 06 ब्रम्हनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।