संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेनुकुट/सोनभद्र, स्थानीय नगर पंचायत के अन्तर्गत स्थापित क्रिया कुटी आश्रम खाड़पाथर में अघोर गुरु पीठ ब्रहम निष्ठालय बनोरा,रायगढ़,छत्तीसगढ़ का 31 वा स्थापना दिवस औघण सन्त परम पुज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन मे मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मे कुटी आश्रम से प्रातः प्रभातफेरी रेनुकुट नगर मे निकाली गयी, तत्तपश्चात सफलयोनि पाठ, ध्वजारोहण,चरण पादुका पुजन, गुरु गीता पाठ,आरती,वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अघोर गुरु पीठ ब्रहम निष्ठालय बनोरा द्धारा संचालित क्रिया कुटी आश्रम ट्रस्ट के विभिन्न सेवा कार्यो मे लगी हुई है।जिसमे आश्रम पर निःशुल्क होम्योपैथिक औषधालय सुयोग्य चिकित्सक द्धारा संचालित है जिसमे गरीबो एव असहायो का इलाज किया जाता है।संस्था के पदाधिकारी शिवप्रताप सिंह बबलू ने बताया की आश्रम द्धारा निःशुल्क संचालित अवधुत कृपा महिला शिल्प प्रशिक्षण केन्र्द द्धारा गरीब कन्याओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।इसके अतिरिक्त समाज मे फैली तमाम कुरितियो नशाबन्दी,दहेज रहित विवाह इत्यादि सेवा कार्यो मे आश्रम सलग्न है,जिससे गरीबो का उत्थान होता रहे साथ ही समाज अग्रसर एक नेक दिशा मे चलता रहे,क्रिया कुटी व्यस्थापक मन्डल ने शासन,प्रसाशन एव मिडिया से जुड़े लोगो के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अन्त मे घुघरी,हलुआ का प्रसाद वितरण किया ।