संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। रविवार देर शाम स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बारी में तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार सहित पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि रविवार शाम अमृताज पुत्र नज़ीर निवासी सेवा सदन बस्ती, डाला उम्र लगभग 35 वर्ष जब सड़क पार कर रहा था तभी दूसरी तरफ से बाइक से तेज़ रफ़्तार में आरहे सिकंदर पुत्र शंकर निवासी निंघा उम्र लगभग 20 वर्ष पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दिया। तभी क्षेत्र में गश्त पर मौजूद डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस बुलाकर स्थानीयों की मदद से उपचार हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया व घायलों की शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचित किया गया। इस दौरान मौके पर डाला पुलिस चौकी से का० योगेश यादव, का० दीपक कुमार, आदि सहित 112 पीआरवी पुलिस व समाजसेवी अंशु पटेल, गोविंद भारद्वाज, अजय गुप्ता, आदि मौजूद रहे।