ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मीरजापुर – मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास सीटी ग्राम पंचायतलोहदीं लंका पहड़ी में निर्माणाधीन सर्किट हाउस विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत हिनौती में रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत संचालित ग्रामीण पेयजल योजना मोहनपुर में बायोडायवर्सिटी पार्क एवं देवरी में निमार्णाधीन केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम ग्रामीण पेयजल योजनान्तर्गत रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं में ग्राम-हिनौती के गुरूखुली का निरीक्षण करने पर पाया गया कि 02 वर्ष पूर्व पम्प का अधिष्ठापन कराया गया था जिसका बोर भ्रष्ट हो जाने के कारण रेट्रोफिटिंग का कार्य चल रहा है अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत हिनौती के 07 राजस्व ग्रामों के 03 ग्रामों यथा-पथरहाॅ गुरूखुली एवं शिवगढ़ में प्रत्येक घरों मेें पेयजल का कनेक्शन हो गया है शेष 04 राजस्व गाॅवों को महुआरी जल समूह पेयजल योजना अन्तर्गत आच्छादित किया जा रहा है प्रस्तुत रिपोर्ट की सत्यता की जाँच हेतु ग्राम-गुरूखुली में रीता देवी पत्नी कमलेश विश्वकर्मा सरिता देवी काशी विश्वकर्मा शैल कुमारी पत्नी जगदीश पाल जय हिन्द पुत्र जवाहिर जयदेवी पत्नी जगनरायण पाल मीरा देवी पत्नी राम निहोर एवं ग्राम-शिवगढ़ में विनोद कुमार बेचू भोला कमला प्रसाद पुत्र बेचू, सियाराम पुत्र बैजू एवं कान्ता प्रसाद पुत्र जयनाथ के यहाॅ किये गये पेयजल क्नेक्शनों का सत्यापन किया गया जिसमें लोगो द्वारा बताया गया कि 02 घण्टे सुबह एवं 02 घण्टे शाम को पेयजल की उपलब्धता हो रही है अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति के घरों में पेयजल का कनेक्शन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें कार्य समय से पूर्ण न करने एवं भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति न होने पर सहायक अभियंता को कारण बताओं नोटिस करने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिया साथ ही एक माह के अन्तर्गत कार्य समाप्त नहीं किया तो कार्रवाई करने की अतिम चेतावनी दी गयी ग्राम प्रधान-हिनौती द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में पथरताल नदी है जिस पर चैकडैम बनने से जल संरक्षण होगा जिसके सम्बन्ध में सहायक अभियंता लघु सिंचाई को दूरभाष पर निर्देश दिया गया कि उक्त का सर्वेक्षण करके प्रस्ताव उपलब्ध करा दे विकास खण्ड सीटी अन्तर्गत निर्माणाीन सर्किट हाउस के निरीक्षण में पाया गया कि सर्किट हाउस की स्वीकृति मई 2010 में हुई थी कार्य हेतु तत्समय 4.58 करोड़ की स्वीकृति हुई जिसके सापेक्ष 3.43 करोड़ व्यय हुआ है जिसमें स्ट्रक्चर एवं छत का कार्य पूर्ण है वाह्य प्लास्टर 45 प्रतिशत कराया गया है भूतल पर 01 नग आवास लिंटर स्तर तक कराया गया है जिसमें अभी तक मात्र 65 प्रतिशत प्रगति अर्जित हुआ है सहायक अभियंता उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 सोनभद्र इकाई द्वारा बताया गया कि कार्य की एस0 आई0 टी0 जाँच प्रचलन में होने के कारण कार्य अवरूद्ध रहा उक्त जाॅच के उपरान्त निर्देश प्राप्त हुआ कि निगम अपने स्रोतों से अवशेष कार्य को पूर्ण कराये एवं स्टीमेट बनाकर अप्रुब्ल प्राप्त पुनः कार्य को प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें जिसके सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि कार्य हेतु अवशेष धनराशि की उपलब्धता होते ही कार्य की अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें गंगा जैव विविधता उद्यान बायोडायवर्सिटी पार्क मोहनपुर का निरीक्षण में पाया गया कि उक्त कार्य की स्वीकृत लागत 581.90 लाख के सापेक्ष 56.44 लाख व्यय किया गया है जिसके सापेक्ष अभी सर्वे सीमांकन कार्य स्थल की झाड़ी सफाई आर0सी0सी0 पीलर निर्माण पीलर गाड़ने हेतु गडढ़ा खुदान ग्राउडिंग एवं चेनलिंक फेसिंग जाली क्रय का कार्य कराया गया है मौके पर उपस्थित क्षेत्रिय वनाधिकारी द्वारा कोई दस्तावेज अवलोकन हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया अन्तिम चेतावनी दिया गया कि गया कि बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण शासन की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है इसे गम्भीरता से लेते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद मानक एवं गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें वि0ख0सीटी के ग्राम-देवरी में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त कार्य हेतु 28.90 करोड़ की स्वीकृति माह-जनवरी, 2023 में हुई है, जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग प्रयागराज इकाई मीरजापुर द्वारा बेस तैयार कर लिया गया है बाउण्ड्रीवाल 72 प्रतिशत सुपर स्ट्रेकचर 10 प्रतिशत तक बन गया है एवं शेष कार्य चल रहा है प्रिसिंपल केन्द्रीय विद्यालय को निर्देशित किया गया कि कराये जा रहे कार्य नियमित रूप से देखे एवं मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि प्राप्त धनराशि का 75 प्रतिशत उपभोग होने के उपरान्त तत्काल यू0सी0 प्रेषित कर द्वितीय किश्त धनराशि प्राप्त कर कार्य में अपेक्षित प्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करें निरीक्षण के समय सहायक अभियंता उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 सोनभद्र इकाई अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियंता जल निगम सहायक अभियंता यू0पी0आर.एन.एन क्षेत्रिय वनाधिकारी प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय सहायक अभियंता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग प्रयागराज इकाई मीरजापुर ग्राम प्रधान अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।