विंध्य ज्योति गाजीपुर ।शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में जखनियां के मोहन भागवत ने मठ परिसर के अंदर बुढ़िया माई का पूजन किया है।सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लेने के लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंच गए हैं। वह यहां 24 घंटे तक प्रवास करेंगे। मोहन भागवत ने मठ परिसर के अंदर बुढ़िया माई का पूजन किया है।RSS प्रमुख मोहन भागवत के मठ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया है।इसके बाद मोहन भागवत रुद्राभिषेक भी करेंगे। इस दौरान मोहन भागवत मठ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आध्यात्मिक सभा में भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वे चतुर्मास के अनुष्ठान के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर मठ प्रबंधन से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थायह सिद्धपीठ हथियाराम मठ है। जिसके मेन गेट को सजाया गया है।सीओ भुड़कुड़ा ने बताया कि गाजीपुर के अलावा आसपास के जनपदों जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, बलिया आदि जिलों की फोर्स सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, यह उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम है। मठ परिसर में उनके मिलने वालों की भीड़ लगी हुई है। मठ पूरी तरीके से सजाया गया है।
20 जुलाई को करेंगे प्रस्थान मोहन भागवत 19 जुलाई को मठ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सुबह 9 बजे मठ से प्रस्थान करेंगे।