ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा
पर्यावरण व जलवायु संरक्षण के लिये वृक्षारोपण आवश्यक -जिलाधिकारी
मीरजापुर – कलेक्ट्रेट स्थित उद्यान में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह के साथ वृक्षारोपण अभियान के तहत चन्दन रूद्राक्ष एवं आम के पौधो का पौधरोपण किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व जलवायु को बनाये रखने के दृष्टिगत वृक्षारोपण आवश्यक हैं उन्होने उपस्थित सभी अधिकरियों व कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने घर के खाली स्थान अथवा बगीचे में कम से कम एक-एक पौध अवश्य लगाये उन्होने कलेक्ट्रेट के नाजिर विनय कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये सभी पौधो पर टी गार्ड लगाकर उन्हे सुरक्षित किया जाय।