संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.07.2023 को थाना करमा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 176/2022 धारा-306, भादवि में वांछित 01 नफर अभियुक्त 01.नन्द कुमार सिंह पुत्र स्व0 बान बहादुर सिंह, निवासी एम0एच0 5/20 ए-2-के लक्ष्मणपुर गली नं0 02, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 58 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. नन्द कुमार सिंह पुत्र स्व0 बान बहादुर सिंह, निवासी एम0एच0 5/20 ए-2-के लक्ष्मणपुर, गली नं0 02, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 58 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
01. प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 अभय नाथ यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 मुरलीधर राय, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 बृजेश यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
05. का0 दीपक खरवार, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
06. म0का0 उमा सरोज, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।