संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला/सोनभद्र- नमामि गंगे द्वारा हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण सड़कों को खोद कर अपना काम निकलना आधार बनाता जा रहा है। ग्रामीण सड़कों को खोद कर मानक को ठोकर मारना जनपद में अंधा खेल होता जा रहा है। ग्राम पंचायत कोटा के टोला कोटा खास में शिव मंदिर से लगभग 500 मीटर , पहले से बना सीसी सड़क को हर घर नल योजना के तहत पाईप लाइन लगाने के लिए । सड़क को खोदा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जैसा सड़क बना है तोड़के के बाद वैसा ही बनाना है। इस बात पर ठेकेदार द्वारा हामिनभरते हुए खुदाई चालू कर दी गयी। पाइप का काम करने के बाद गिट्टी का चूरा डालते हुए आधा अधूरा छोड़ दिया गया। देखा जाय तो जहां एक ओर सरकार गांव के विकास में ध्यान लगाई है। वही हर घर नल योजना के ठेकेदार तोड़ कर छोड़ दे रहे है। ग्रामीण में आक्रोश है कि इसे जल्द सुधार कार्य जाय।