संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार पर्वती के अध्यक्षा एवं अधिशासी अधिकारी के नाम सभासदों ने स्ट्रीट लाइट को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
बुधवार दोपहर लगभग 1:30 के करीब डाला नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभासदों ने स्ट्रीट लाइट लगवानी को की मांग को लेकर नगर अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के नाम नगर पंचायत कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाते हुए बताया कि नगर के दशों वार्डों में जहां पर विजली के पोल लगे हुए हैं वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं क्योंकि बारिश एवं बेतहाशा उमस के कारण छोटे बड़े सभी जीव जंतु बाहर निकल कर विचरण करते हैं अंधेरे होने से लोगों के मन में जीव जंतु के डंक ना मार दे जिसका भय बना रहता है नगर में कही कही जलजमाव होने से कई बच्चे गिरकर चोटिल होने की भी सूचना मिलती रहती है जिसको आमिल बेग संतोष कुमार कुशवाहा, बलबीर चंद्र वंशी, अविनाश पांडे उर्फ डब्लू, अंशु पटेल, नितेश कुमार बिशाल गुप्ता बिदू देवी, प्रदीप कुमार उपस्थित सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि नगर नगर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करते हैं