संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
निर्दयता की हदों को पार कर मवेशी को किया लहूलुहान
बैरपुर ओबरा। थानांतर्गत ग्राम बैरपुर के टोला टेढ़ीतेन में वन चौकीदार द्वारा मवेशी पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का आरोप लगा है। बताते चलें कि ओबरा थाने में मंगलवार को टेढ़ीतेन निवासी राम विशुन ने पत्र के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र आनन्द अपने दो बैलों को पानी पिलाने नदी की ओर जा रहा था, तभी वन विभाग के प्लांटेशन वाले रास्ते पर लगी घांस को बैले चरने लगे , जो वन चौकीदार मोहित पुत्र रामधारी निवासी बैरपुर को नागवरा गुजारा और उसने निर्दयता की सारी हदें पार कर बैलों पर धारदार कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर दिया, इस जानलेवा हमले में बैल लहूलुहान हो गए। जैसे तैसे चरवाहा आनन्द घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताया। पिता राम विशुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने के दौरान वन वाचर मोहित ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 को दी परन्तु मौके पर पुलिस नही पहुंच पाई। भुक्तभोगी द्वारा हताश होकर ओबरा थाने में पत्र के देकर घटना की जांच कराने की मांग की गई।