संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय
सोनभद्र। ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड एवं बाल विकाश परियोजना अधिकारी हृदयनारायण के द्वारा सभी आंगनवाडी को हरी झड़ी दिखाकर पूरे म्योरपुर में पोषण कार्यो को जन जन तक पहुचाने हेतु रवाना किया साथ मे बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत जून से सितंबर माह तक माहवार थींम के अनुसार कार्य करते हुए आंगनवाड़ी बहने घर घर जा कर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवम पोषण हेतु जागरूक करेंगी बाल विकास परियोजना अधिकारी हृदयनारायण ने बताया कि जून में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का बजन एवम उपचार जुलाई में गर्भवती और धात्री माताओ हेतु मातृत्व पोषण अगस्त माह में 6 माह से कम उम्र के बच्चों का विशेष ध्यान और सितंबर माह में ऊपरी आहार में प्रोत्साहन एवं पोषण माह के रूप में मनाया जाना है जिसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी ग्राम सभा में प्रत्येक लाभार्थियों के साथ अधिक से अधिक बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगी साथ में ही संभव अभियान में स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग का सहयोग भी अपेक्षित है उक्त कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी ह्रदय नारायण ब्लॉक कोआर्डिनेटर -शक्ति सिंह
मुख्य सेविका -सरोज देवी, आशा देवी, कमला देवी, संगीता वर्मा एवं समस्त anganwadi कार्यकत्री उपस्थित रहे ।