संवाददाता -विशाल गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं, पीस कमेटी के सदस्यों,क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों तथा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में एक बैठक की गई ।बैठक में प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुहर्रम त्योहार के आयोजन के संबंध में होने वाली समस्याओं की जानकारी ताजियादारों से ली गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर त्योहार में कोई खलल डालने की कोशिश करता है तो तत्काल मुझे सूचना करें तथा पूर्व में जहां पर ताजिया निकलती थी सिर्फ वही पर ताजिया निकालने की अनुमति है किसी नए स्थान पर ताजिया निकालने से पहले उसकी अनुमति लेना आवश्यक है तथा मस्जिदों पर बाहर लगे हुए लाउडस्पीकर को उतार ले जिससे उसकी आवाज बाहर न सुनाई दे मस्जिद परिसर के अंदर ही आवाज रहे।सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं जिससे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो।इस दौरान बैठक में इजाजत शेख, ग्राम प्रधान खम्हरिया, सलीम खान,जगन्नाथ प्रसाद,गीता प्रसाद, मोहम्मद मुख्तार आलम, विजय सिंह गोड़ ग्राम प्रधान सिरसोती,जहरुद्दीन अंसारी,जफर खान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।