विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। के मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हो गया है। दुकानदारों के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को जमीनदोज कर दिया।
रेलवे प्रशासन की तरफ से आईओडब्ल्यू बीपी सिंह एवं गौतम कुमार ने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की भूमि पर करीब 30 से 35 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार करीब 10 से 12 वर्षों से रेलवे को किराया नहीं जमा किये थे। साथ ही इनमें से कुछ अवैध भी पाए गए। जिनके खिलाफ आज बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जो आवंटित दुकानदार समय से किराया नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के आसपास हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय थाने की भी पुलिस मौजूद रही। इस कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।