विंध्य ज्योति संवादाता विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।आज दिनांक 15 /07/2023 को तहसील ओबरा में संपूर्ण समाधान दिवस पर बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत टोला खैरटिया में स्थित सामुदायिक शौचालय की मोटर पंप के जल जाने वह खराब हैंडपंप को सही करने के संबंध में अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे व छात्र नेता अजीत सोनी के द्वारा ज्ञापन दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का मोटर पंप लगभग 2 महीने से जल जाने के कारण तथा हैंडपंप के खराब हो जाने के कारण लोगों को शौचालय में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं श्री शिवदत्त दुबे ने बताया कि इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है और सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं छात्र नेता अजीत सोनी ने बताया कि सरकार की जलकल योजना अति शीघ्र खैरटिया में पारित हो जिससे लोगों के पानी की समस्या का निदान हो सके ग्रामीणों ने मांग किया कि अति शीघ्र खैरटिया के सामुदायिक शौचालय का मोटर को ठीक किया जाए वह खराब हैंडपंप को मरम्मत कर ठीक किया जाए जिससे लोगों की समस्या से समाधान हो सके ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अजीत सोनी लालता मद्धेशिया दीपक जायसवाल आशीष व अन्य लोग उपस्थित थे