विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के नया नामांकन नहीं होने पर अध्यापकों के वेतन रोकने की कार्रवाई के बाद अध्यापक अलर्ट मोड में आ गए हैं। शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के चार विद्यालयों ने बच्चों का नवीन नामांकन कर पोर्टल पर अपलोड किया है।स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय में नवीन नामांकन बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन अध्यापकों के रुचि न लेने के कारण विभिन्न विकासखंडों के 158 विद्यालयों में छात्रों का नामांकन शून्य रहा। इसमें 142 प्राथमिक और 16 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। जहां समीक्षा में नामांकन की संख्या शून्य पाई गई। चिंता की बात यह है कि ऐसे विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं हैं बल्कि नगर क्षेत्र में भी शामिल हैं। मंगलवार तक नगर क्षेत्र में शून्य नामांकन वाले विद्यालयों की संख्या दस थी।बच्चों के नामांकन में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन स्कूलों के सभी शैक्षणिक कर्मियों का वेतन रोक दिया। इस कार्रवाई से अध्यापकों में हड़कंप मच गया है। उनकी तरफ से नवीन नामांकन की कवायद तेज कर दी गई है। बताया गया है कि बुधवार को सैदपुर विकासखंड के चार विद्यालयों की तरफ से प्रत्येक की ओर से सात-आठ बच्चों का नामांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। मालूम हो कि इस बार शासन ने लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। 31 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों के शिक्षक संयुक्त टीम बनाकर नामांकन के लिए घर-घर संपर्क करेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के चार विद्यालयों ने बच्चों का नवीन नामांकन कर पोर्टल पर अपलोड किया है ।