विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले के ताड़ीघाट स्टेशन और ट्रेन के दोबारा संचालन शुरू करने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन के आज भी जारी रहा। क्षेत्र की महिलाऐअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में कूद पड़ी। आंदोलनरत लोगों को सम्बोधित करती हुई अनिता देवी ने आह्वान किया कि इस आंदोलन को धार देने की जरूरत है। कहा कि हमारा यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि मागें पूरी नहीं हो जाती। हम अपना हक छीनकर रहेगें। कहा कि जब तक ताडीघाट स्टेशन चालू नहीं होता नई लाइन पर भी हम ट्रेन संचालन भी नहीं होने देगें।सुखबीर सिंह ने आंदोलनरत महिलाओं एवं पुरूषों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से रेलवे ने वादा खिलाफी किया है।वह बर्दाश्त नहीं कर सकते जरूरत पडी तो ग्रामीण अपना हक लेकर रहेंगे उन्होंनेछात्रसंघ, अधिवक्ता मजदूर,कर्मचारी संघ आदि संगठनों से इसमें बढचढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। सुरेन्द्र भारती ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा, साथ ही जरूरत पड़ी तो इस आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद किया जाएगा। मांग किया कि जल्द उनकी मागों को पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को सहुलियत होने के साथ ही दुकानदारों व टैंम्पो संचालकों की बेपटरी हो चुकी आर्थिक स्थिति पटरी पर आ सके। इस मौके पर राजेश, शमनउ,उदय भान, अजीत सिंह, अनंत, घुराराम, अनुराग सिंह,कुशांक, सोनू,रानु लालू,देवन्ती ,माया,लक्ष्मी देवी,योगी हर्ष सिंह, संतोष सिंह, उपकार, जयंत नाथ पांडे, आदि भारी संख्या में महिला ,पुरूष आदि मौजूद रहे।