विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर में कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट न लगने से राहगीर परेशान।
गाजीपुर। नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट न लगने से जहां राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर जंजीरपुर के पास नगर पालिका द्वारा बनाया गया कूड़े का पहाड़ आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश के चलते जहां इस कूड़े के ढेर से सड़न की दुर्गंध फैल रही है। वही कूड़े की आगोश में आधी सड़क आ जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें भी हो रही है।शहर से लगभग छह किमी दूर जंजीरपुर गांव के पास नगर पालिका की ओर से कूड़ा गिराया जा रहा है। कूड़े के पहाड़ के रूप में बना यह स्थान दुर्गंध और बदबू से लोगों को परेशान किए हुए हैं। वहीं सड़क तक फैले कूड़े के अंबार से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार गुहार लगाने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का कारण बने। इस कूड़े के ढेर का अब तक कोई मुकम्मल बंदोबस्त नहीं कर पाया है। शहर में विभिन्न वार्डों से प्रतिदिन लगभग 50 मीट्रिक टन कूड़ा-कचरा निकलता है। नगर पालिका परिषद की ओर से उसे एकत्र कर गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर डंप करने का काम किया जाता है। वर्तमान समय में वहां कि स्थिति यह है कि कूड़े का पहाड़ सा बन गया है। उसकी सड़न से उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों और ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।