विंध्य ज्योति गाजीपुर/शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले के सैदपुर में शनिवार को डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कुछ देर तक सैदपुर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना और पुलिस तथा राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद दोनों अधिकारी सैदपुर नगर स्थित प्रसिद्ध बूढ़े नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचे। जहां उन्होंने सावन माह के आगामी पहले सोमवार की तैयारियों का निरीक्षण किया।शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सैदपुर क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ और विभिन्न शिवालयों पर आगामी सावन माह के पहले सोमवार की तैयारियों का जायजा लिया। घाट के खतरनाक और गहरे हिस्से की तरफ स्नानार्थियों को जाने से रोकने के लिए, बैरिकेड लगाने और नाव के साथ गोताखोर तैनात करने का निर्देश दिया।गंगा घाट के गहरे हिस्से को बैरिकेड करने का निर्देश कोतवाली से दोनों अधिकारी सैदपुर नगर स्थित प्रसिद्ध बूढ़े नाथ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां अधिकारियों ने सावन माह के पहले सोमवार की तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, मंदिर के घाट पर सुरक्षा को लेकर अधिशासी अधिकारी से चर्चा भी किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को मंदिर के रास्ते पर साफ सफाई के साथ आने जाने वाले कवारियो कोई परेशानी नहीं हो।