ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मीरजापुर – सरकार द्वारा नामित किए गये नोडल अधिकारी निदेशक सूडा डा0 अनिल कुमार पाठक ने नगरीय निकायों में सरकारी योजनाओं के बुनियादी नागरिक सुविधाओं के संचालित योजनाओं के निरीक्षण के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता एवं गंगा प्रदूषण के अधिकारियो के साथ नगर पालिका के कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व निकली टीम ने एमआरएफ सेंटर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डंगहर में बने प्रधानमंत्री आवास, विशालपूरी कालोनी में डोर टू डोर कलेक्शन, अमृत योजना के अंतर्गत बन रहे महावीर पार्क का निरीक्षण किया। टीम ने डंगहर में बने आवास के लाभार्थियों से मुलाकात की। एमआरएफ सेंटर में कूड़े का निरीक्षण कर कूड़े के पृथक्करण का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद अमृत योजना के अंतर्गत बन रहे महावीर पार्क का निरीक्षण कर पार्क का पूरा निर्माण जल्द से जल्द करने के लिए निर्देशित किया। टीम द्वारा लालडिग्गी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान निदेशक सूडा ने वाटर सप्लाई की जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा की अभी आठ वार्डो में पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होने ने कहा की जल्द से जल्द कार्य पूरा कर नगर के सभी वार्डो में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं वार्डो में साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाए। निदेशक सूडा ने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं सर्वेक्षण से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, जिससे निकाय की रैंकिंग में और सुधार हो सके।