ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
कलाकारों के द्वारा की गयी आकर्षक प्रस्तुुति, मधुमिता भट्टाचार्य के गणेश वन्दना व राजस्थान के कलाकारों के
द्वारा प्रस्तुत किया राजस्थानी झूमर नृत्य
लेजर शो रहा आकर्षण का केन्द्र, चुनार के महत्वा के बारे में गयी जानकारी
श्रावण मेला के अन्तर्गत लगाये गये स्टाल व मेले का भी लोगो ने उठाया आनन्द
सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी व चुनार महोत्सव का मा0 विधायक चुनार व मड़िहान ने
फीता काटकर व दी प्रज्जपलित कर किया उद्घाटन
मीरजापुर – पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित चुनार किला के निकट बालू घाट पर जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का भव्य-दिव्य शुभारम्भ दिनांक 07 जुलाई 2023 को सांय 07 बजे मा0 विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां विन्ध्यासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। चुनार महोत्सव के प्रांगण में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह, विधायक चुनार अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात भ्रमण कर अवलोकन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ मधुमिता भट्टाचार्य के द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। सौरभ व गौरव मिश्र के द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति कर लोगो का मन मोहा। सुरभि संस्थान के छात्राओं द्वारा नागालैण्ड की विभिन्न सांस्कृतियों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी गयी। खोखाराम मिर्जापुरी के द्वारा अपनी टीम के साथ लोकगीत व जटा शंकर एण्ड पार्टी के द्वारा चैलर नृत्य की प्रस्तुतित दी गयी। राजस्थान से आयी ममता चकरी के द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोतोओं को झूमने पर विवश कर दिया। चुनार महोत्सव में मुख्य आकर्षक का केन्द्र लेजर शो में चुनार के वैभवशाली इतिहास को देख उपस्थित लोगो के द्वारा ताली बजाकर प्रशंसा की गयी। श्रावस मास में जनपद के चुनार के स्थानीय उत्पादो के बारे में लोगो को जानकारी पहंुचाने के लिये स्टाल व मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम समापन के उपरान्त मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह, विधायक चुनार अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा कलाकारों का माल्यार्पण कर मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा एवं चुनरी प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। महोत्सव में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, उप जिलाधिकारी/संयुक्त मजिस्ट्रेट चुनार नवनीत सेहारा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार राजपति बैस एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहें। कल दिनांक 09 जुलाई 2023 को चुनार महोत्सव में वाराणसी के पुरोहितो के द्वारा भव्य गंगा आरती तथा जनपद मीरजापुर के पटाखा व्यवसायियों के द्वारा वृहद आतिशबाजी एवं मीरजापुर के कलकार शुभम के द्वारा शिव, राधा कृष्ण एवं महाकाली विविध झांकियो की प्रस्तुति तत्पश्चात चुनार निवासी राजेश यादव का बिरहा एवं कजली कार्यक्रम, पद्श्री अजीता श्रीवास्तव का कजरी प्रस्तुति तथा मथुरा वृंदावन के कलाकार दानी शर्मा के द्वाराभव्य फूलो की होलीव चरकुला नृत्य एवं नोएडा के कलाकार के द्वारा लेजर सांउड शो के माध्यम से चुनार किला के भव्यता व उसके इतिहास के बारे में जानकारी दी जायेगी