ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मिर्जापुर – विंध्याचल वार्ड नंबर 13 के सभासद अवनीश मिश्रा के द्वारा एक सराहनीय पहल की गई स्वयं उनके द्वारा विंध्याचल कस्बे में निकलकर खुद विंध्याचल की संपूर्ण गलियों मां विंध्यवासिनी मंदिर कोतवाली रोड न्यू वीआईपी पुरानी बीआईपी चामुंडा से जयपुरिया गली बावली तिराहा बंगाली तिराहा दीवान घाट कच्चा घाट पक्का घाट बाबू घाट भैरव घाट अखाड़ा घाट गोदारा घाट परशुराम घाट पर सफाई अभियान कर स्थानीय लोगों से निवेदन किया गया किस समय पर ही कूड़ा निकाले कूड़ा लेने वाली गाड़ी जब आए तभी कूड़ा निकाले अपने मोहल्ले अपने गली पर सफाई का विशेष ध्यान दे अवनीश मिश्रा ने बताया कि सावन का पावन महीना चल रहा है मां विंध्यवासिनी का दरबार है यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं कावड़िया आएंगे और मां के धाम में साफ सफाई होना तो बहुत ही बेहद जरूरी है इसलिए मैं खुद ही अपने कर्मचारियों के साथ इस सफाई अभियान को कर रहा हूं और सब से निवेदन कर रहा हूं कि आप सभी सफाई पर विशेष ध्यान दें।