विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले के जखनियां में शासन द्वारा इस वर्ष दिए गए 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य हो पूर्ण करने लिए वानिकी विभाग के प्रभारी व क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुराग सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी, श्री राम स्काउट दल के यूनिट लीडर एवं विज्ञान शिक्षक सन्तोष कुशवाहा द्वारा सामुदायिक सहभागिता से पौधरोपण के लिए जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के बच्चे एवं आमजन ने हाथ में पौधे लेकर ‘हमें पौधे लगाना हैं, धरती को स्वर्ग बनाना है, वृक्ष धरा के भूषण है, करते दूर प्रदूषण हैं, आओ मिलकर वृक्ष लगायें, धरती को हम स्वर्ग बनाये’ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे और लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान बस्ती के पास शक्ति के प्रतीक की प्रतीक 5 महिलाओं द्वारा हरिशंकरी के पौधे रोपे गए। इसके पश्चात पौधरोपण संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण की अपील की गई। इसके बाद सभी में दो-दो पौधे रोपे गए। इस मौके पर स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा, समाजसेवी इंद्रजीत शर्मा, उमेश कुमार आदि रहे।