Last Updated:
गुमला जिला के एथलेटिक्स सुजल कुमार ने इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग की 4×100 मीटर रिले प्रतियोगिता में झारखंड टीम के लिए कांस्य पदक जीतकर जिले व राज्य का गौरव बढ़ाया है.
गुमला के लाल सुजल कुमार ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतकर किया कमाल गुमला जिला को पूरे राज्य में खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है .इसी कड़ी में गुमला की इतिहास में एक बार फिर खेल के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है .गुमला जिला के एथलेटिक्स सुजल कुमार ने इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग की 4×100 मीटर रिले प्रतियोगिता में झारखंड टीम के लिए कांस्य पदक जीतकर जिले व राज्य का गौरव बढ़ाया है.
वहीं बताते चलें कि सुजल कुमार आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, गुमला में रहकर,कोच मनोज कुमार के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करते हैं.कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.उनकी इस सफलता ने गुमला की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से स्थापित किया है.
राष्ट्रीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक
गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सुजल की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि गुमला के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं.सुजल की इस राष्ट्रीय स्तर पर सफलता जिले के अन्य खिलाड़ियों और युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. वहीं आगे कहा कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष महावीर राम लोहरा ने कहा कि सुजल की ये उपलब्धि पूरे झारखंड प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत है .उसकी यह उपलब्धि जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी.उसकी इस उपलब्धि से प्रेरित होकर आने वाले समय में गुमला के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे
सुजल की ये उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत
सुजल की इस सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रभात रंजन तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज साहू, प्रशिक्षक मनोज कुमार, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित ग्रामीण कोच रिजवान अली, महिला आवासीय केंद्र की कोच वीणा केरकेट्टा एवं अन्य प्रशिक्षकों सहित जिले के खेल प्रेमियों ने सुजल को शुभकामनाएं देते हुए. उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है .



