Last Updated:
एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद मिमी चक्रवर्ती के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. मिमी को बोंगांव में नयागोपालगुंज युवक संघ क्लब के एक इवेंट के दौरान सार्वजनिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उनपर अपमानजनक कमेंट किए गए. इस बीच उन्होंने मंच छोड़ने के लिए भी कहा कहा गया.

हाल में बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने खुलासा किया था कि उनके साथ हरियाणा के एक इवेंट में छेड़छाड़ और बुरा व्यवहार हुआ. इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी लाइव इवेंट के दौरान के उनके साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मौनी रॉय के बाद मिमी चक्री ने बताया कि उनके साथ हैरेसमेंट बोंगांव में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुए सार्वजनिक उत्पीड़न की घटना पर खुलकर बात की है. उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की है. मिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा नोट में बताया कि नयागोपालगुंज युवक संघ क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें मंच पर अपमानित किया गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं. उन्होंने बताया कि परफॉर्मेंस के बीच में अचानक उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या चर्चा के मंच छोड़ने के लिए कह दिया गया. उन्होंने लिखा, “जब हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं, तो आजादी और समानता की बात करते हैं. लेकिन महिलाओं और कलाकारों की स्वतंत्रता और गरिमा आज भी बहुत आसानी से भंग कर दी जाती है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)
Add News18 as
Preferred Source on Google

मिमी चक्रवर्ती ने आगे लिखा, “मैंने अपनी इमेज और करियर खुद बनाया है. आज चुप रहना कलाकारों के अपमान को सामान्य बना देगा. मुझे नयागोपालगुंज युवक संघ क्लब ने बोंगांव में एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया था. परफॉर्मेंस के बीच में अचानक मुझे बिना किसी पूर्व सूचना के मंच छोड़ने के लिए कह दिया गया, वह भी दर्शकों के सामने.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)

मिमी चक्रवर्ती ने आगे आरोप लगाया कि जब वह मंच से जा रही थीं, तब माइक पर उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. मिमी ने कहा कि यह स्थिति और भी दुखद थी क्योंकि वहां उनके फैंस उनसे मिलने और फोटो लेने के लिए आए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)

मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, “वहां बहुत सारे लोग मुझे देखने और मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे, जिनमें वे फैंस भी थे जो फोटो के लिए आए थे. इस तरह मंच छोड़ना और उसके बाद माइक पर अपमानजनक बातें कहना सिर्फ अपमानजनक ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से मेरी छवि को नुकसान पहुंचाना था.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)

मिमी चक्रवर्ती ने आगे लिखा, “मैंने शांति से मंच छोड़ दिया ताकि माहौल खराब न हो. अब मैंने इस मामले को संबंधित कानूनी अधिकारियों के पास पहुंचा दिया है और उचित प्रक्रिया में विश्वास रखती हूं. अगर मैं आज चुप रहूंगी, तो यह व्यवहार कल भी दोहराया जाएगा. मंच पर गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)

मिमी ने पुष्टि की कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया है और कानूनी रूप से मामले को आगे बढ़ा रही हैं. बता दें, मिमी हिंदी, बंगाली और बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया है. वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘सुधु तोमर जोन्यो’, ‘केलोर कीर्ति’ और ‘प्रोलॉय’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimichakraborty)



