
ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली।
नई दिल्ली। आगामी हिंदी फ़िल्म गोदान के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) कार्यालय में एक विशेष एवं गरिमामय कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आर्यन मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं फिल्म से जुड़े सदस्यों और विश्वविद्यालय से जुड़े गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली। पोस्टर अनावरण के दौरान आर्यन मान ने फ़िल्म गोदान की सराहना करते हुए कहा कि यह फ़िल्म भारतीय संस्कृति, सामाजिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब समाज तेजी से बदल रहा है, तब इस तरह की फ़िल्में युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करती हैं। उन्होंने फ़िल्म की सोच और इसके सामाजिक संदेश को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर डॉ. शुभनिश चौधरी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में, जब नैतिक मूल्यों पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, ऐसी फ़िल्में समाज को यह याद दिलाने का कार्य करती हैं कि संस्कार, दया और धर्म ही भारत की वास्तविक पहचान हैं। डॉ. चौधरी ने कहा, “फ़िल्म गोदान के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने और भारतीय परंपराओं को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा। मैं सभी दर्शकों से आग्रह करता हूँ कि वे परिवार के साथ जाकर इस फ़िल्म को अवश्य देखें।” पोस्टर लॉन्च के साथ ही फ़िल्म गोदान को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है। पोस्टर में फ़िल्म की भावनात्मक गहराई और सामाजिक संदेश की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जिसने उपस्थित लोगों को विशेष रूप से प्रभावित किया। गौरतलब है कि फ़िल्म गोदान 6 फ़रवरी को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म प्रेमियों को अब इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब वे बड़े पर्दे पर भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़ी इस कहानी को देख सकेंगे।


