
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
जिलाधिकरी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हस्ताक्षर कर दिये संदेश।
बाल विवाह रोकने की दिलायी शपथ।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमाा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जिलाधिकारी ने गांधी जी के जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार को आत्मसात करते हुए गांधी जी के विचारों के अनुरूप कार्यप्रणाली अपनाकर कार्य किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं अभियान के संदेश को देने हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर संदेश दिये कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, बेटी किसी मामले में किसी से कम नहीं हैं, इनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाये। इस मौके पर उन्होंने बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलायी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती देवी, महिला कल्याण विभाग के साधना मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

