Last Updated:
दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. सिंगर के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष अदालत और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उनके परिवार ने पत्र लिखकर पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय की मांग की है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में परिवार ने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की है. परिवार ने असम में एक विशेष अदालत गठित करने की मांग की है, ताकि इस संवेदनशील मामले की सुनवाई बिना किसी देरी के हो सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे फास्ट-ट्रैक मोड में चलाने का अनुरोध किया गया है, जिससे जुबिन गर्ग के करोड़ों फैंस और परिजनों को जल्द न्याय मिल सके.
गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु सिंगापुर में हुई थी, इसलिए परिवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह उचित डिप्लोमेटिक चैनलों का उपयोग करे और सिंगापुर सरकार के साथ कानूनी तालमेल बिठाकर मामले की तह तक जाए.

(फोटो साभार: X)
जुबिन गर्ग न केवल असम बल्कि पूरे देश के एक बड़े कलाकार थे. सिंगापुर में उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया था. अब परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम से इस मामले में नए कानूनी और राजनीतिक मसले शुरू होने की संभावना है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें



